37 वर्ष की उम्र में बादशाह करने जा रहे हैं दूसरी बार शादी , इस खूबसूरत हसीना से करेंगे शादी देखें तस्वीरें
At the age of 37, Badshah is going to marry for the second time, will marry this beautiful lady, see photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में अपने गानों से लोगों को नचाने वाले बादशाह एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं ! इस मशहूर सिंगर बादशाह ने अपने जबरदस्त गानों से बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो के जरिए भी कई बार धमाका मचा चुके हैं ! बॉलीवुड के अवार्ड फंक्शन की बात हो या आम लोगो की पार्टी की बात हर कोई बादशाह के गानों पर झूमता हुआ नजर आता है ! क्योंकि इनके गाने पार्टियों के लिए बेहद ही शानदार होते हैं ! हाल ही में बादशाह अपने दूसरी बार शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं !
बता दे 37 वर्ष की उम्र में दूसरी बार बादशाह शादी करने जा रहे हैं !जानिए कौन है यह खूबसूरत हसीना जिससे होगी बादशाह की दूसरी शादी ! अपने नाम अपने गानों से धूम मचाने वाले बादशाह को हर कोई जानता और पहचानता है ! धमाकेदर गानों को गाकर लोकप्रियता हासिल कर चुके बादशाह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी आवाज फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है ! उनके सॉन्ग अक्सर सुपर डुपर हिट होते हैं ! हाल ही में उनकी शादी को लेकर दूसरी शादी को लेकर खबरें सामने आ रही है ! बताया जा रहा है कि 37 वर्ष की उम्र में बादशाह दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं !
इस खूबसूरत हसीना के साथ करेंगे दूसरी शादी
सबसे बेहतरीन सिंगर बादशाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है ! हाल ही में सिंगर को लेकर एक खबर काफी आग की तरह फैल रही है ! कहा जा रहा है कि अप्रैल के महीने में वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ शादी में बन सकते हैं ! जैसे ही बादशाह की दूसरी शादी की खबरें सामने ! आए लोगों ने उनकी दूसरी पत्नी के बारे में जानना शुरू कर दिया ! हर कोई उन्हें देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है !
सोशल मीडिया पर भी बादशाह को उनकी दूसरी शादी को लेकर उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं ! बता दें काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे बादशाह और ईशा अब शादी करने जा रहे हैं ! बादशाह अपने गानों के साथ-साथ अपने नहीं की वजह से भी चर्चा में छाए रहते हैं ! इस लोंग टर्म रिलेशनशिप को अब वह शादी में बदलने जा रहे हैं !
इस तारीख को करेंगे ईशा के साथ शादी
जैसे ही सिंगर को लेकर उनकी दूसरी शादी की खबरें वायरल होने हुइ ! लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां देनी शुरू कर दी ! बादशाह और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा का यह लव रिलेशन पिछले 3 सालों से चल रहा था ! और अब इन्होंने अपने इस लव रिलेशन को शादी के रिलेशन में बदलने का फैसला ले लिया है ! जल्द ही यह दोनों लवर पति पत्नी बन जाएंगे !
इनकी शादी को लेकर बताया जा रहा है कि अप्रैल के आखिर तक शादी कर पति पत्नी बन जाएंगे ! बादशाह अपनी पहली पत्नी से अपना रिश्ता पूरी तरह से खत्म कर चुके हैं ! अब यह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं !बादशाह अपनी दूसरी शादी की खबरों की वजह से काफी ट्रेंड कर रहे हैं ! इतने साल तक रिलेशन में रहने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया !