Asia Cup : 10 सितंबर को पाकिस्तान खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा रचने वाले बड़ा इतिहास, ऐसे करने वाले बन जाएंगे दुनिया के खिलाड़ी….

एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है और ऐसे में हर कोई भारतीय टीम के ऊपर निगाहें टीका कर बैठा हुआ क्योंकि दूसरी तरफ भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस करता हुआ नजर आ रहा है. वह खबर से ऐसे सामने आ रही है कि 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एक बड़ा कारनामा अपने नाम भी कर सकते हैं.
जी हां, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने वाले हैं और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का एक बेहद बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका बन रहा है इस एशिया कप मैं हर किसी की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है वहीं भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है तो आइए जानते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्या बना रिकॉर्ड बनाने वाले हैं?

दरअसल वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 78 रन बनाते ही इतिहास बना देंगे वह ऐसा करते ही वर्ल्ड क्रिकेट में 10000 रन पूरा कर लेंगे यदि रोहित शर्मा यह कारनामा करने में कामयाब रहते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 रनों का आंकड़ा छूने वाले 15 और भारत के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे मौजूदा समय में रोहित शर्मा ने 246 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 9922 रन बना दिए हैं और अब अगले मैच में उनका परफॉर्मेंस देखने लायक होगा।
रोहित शर्मा से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह पांच बल्लेबाज चुके हैं 10 हजार का आंकड़ा
इसमें सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है जिन्होंने अपने करियर में 18426 रन बनाए। वही दूसरा नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने 12902 रन और सौरव गांगुली ने 11221 रन बनाए हैं. वहीं राहुल द्रविड़ और धोनी भी इस लिस्ट में शामिल है राहुल द्रविड़ ने 10768 रन बनाए हैं और वही महेंद्र सिंह धोनी ने 10,599 रन. हालांकि इनमें से चार खिलाड़ियों ने सन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में बने हुए हैं.