उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जी हां दरअसल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम को यह कामयाबी मिली है. दरअसल उमेश पाल मर्डर केस के आरोपियों की खोज यूपी एसटीएफ की टीम कर रही थी और इस मामले के आरोपी तथा ₹500000 के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
यहां की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने यह एनकाउंटर झांसी में किया है और ऐसे में पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद गुलाम के एनकाउंटर में ढेर होने की भी पुष्टि कर दी है वहीं पुलिस उमेश पाल मर्डर केस के नाम में उनका आ जाने के बाद से ही दोनों की तलाश कर रही थी और आखिरकार उनको सफलता हाथ लग गई है.
लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश की पुलिस के द्वारा यह एनकाउंटर किया गया तो तथाकथित लोग भी अपने बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का बयान देखने को मिला है. मिल रही जानकारी के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है.
ओवैसी का कहना है कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम(भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे…इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो.
#WATCH जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम(भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे…इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो: अतीक अहमद के… pic.twitter.com/5dQdzrblZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023