अजब गजब

गर्मी शुरू होते ही दूध कीमत ने लोगो के निकाल दिए आँसू 24 अप्रैल से इतने रु महंगा हुआ दूध।

As soon as the summer started, the price of milk removed the tears of the people. From April 24, milk became costlier by Rs.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के राज्य बिहार में बढ़ा दिए गए हैं दूध के दाम ! बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के फैसले के बाद फुल क्रीम दूध की कीमतों में इजाफा हो गया है ! लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है ! बता दें कि पिछली बार दूध के दाम अक्टूबर 2022 में बढ़ाए गए थे ! जिसके बाद अब सुधा मिल्क के दाम ₹4 प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं !पूरे राज्य में फुल क्रीम दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है ! चलिए जानते हैं क्या है सुध दूध के दाम-

दूध की नई दरें आगामी 24 अप्रैल से लागू की जाएगी ! नई दामों की सूचना बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन की ओर से जारी किया गया है ! जिसके बाद से सुधा दूध के दाम अन्य दूध की कंपनियों से 3 से 4 रुपय ज्यादा महंगा होगा ! लगातार बढ़ती जा रही महंगाई के बाद अब दूध के दामों में भी वृद्धि की जा रही है ! इस वृद्धि के बाद आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ने वाला है ! वही अगर बात करें पशुपालन व्यवसाय की तो लाभ पहुंचेगा !

दूध के बढ़े दाम जाने नई कीमतें

बता दें कि सुधा मिल्क के इलावा पनीर , मक्खन ,घी की कीमतों में भी विधि की गई है ! पहले शुद्ध घी की कीमत 360 प्रति लीटर थी ! आधा किलो सुधा घी की कीमत 290 थी जिसे बढ़ाकर 320 कर दिया गया है ! जानकारी के लिए बता दे कि सुधा गाय के दूध की कीमतों में भी काफी ज्यादा इजाफा किया गया है ! जो बढ़कर ₹52 प्रति लीटर तक पहुंच चुका है ! सुधा गाय के दूध के रेटों में पिछले 6 महीने के अंदर 2 से 3 रुपय तक का इजाफा हुआ है ! वही आधा किलो पनीर की कीमत ₹150 थी जिसे ₹205 कर दिया गया है !

बता दें 1 किलो पनीर की कीमत भी ₹360 से बढ़ाकर ₹400 कर दी गई है ! 50 ग्राम मक्खन की कीमत ₹28 से बढ़ाकर ₹32 और 100 ग्राम की कीमत ₹48 से ₹56 कर दी गई है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने फरवरी महीने में ही अपनी कीमतें बढ़ा दी थी ! इस कंपनी ने अपनी कीमतें बढ़ाने की वजह चारा बताया था ! कंपनी के अनुसार चारा पहले की कीमत से दुगना हो गया ! जिसकी वजह से उन्हें भी अपने दूध के दाम बढ़ाने पड़े ! पहले अमूल गोल्ड 1 लीटर दूध की कीमत ₹63 बताई जा रही थी जिसे अब बढ़ाकर ₹66 कर दिया गया है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button