AR रहमान का फिर मुस्लिम चेहरा आया सामने,पत्नी हिंदी में दे रही थी स्पीच AR रहमान ने कहा तमिल में बोलो।
AR Rahman's Muslim face again came in front, wife was giving speech in Hindi AR Rahman said speak in Tamil.

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर एआर रहमान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चेन्नई में आयोजित एक अवॉर्ड शो का है। इस दौरान एआर रहमान पत्नी सायरा बानो से कहते दिखे, ‘हिंदी में मत बोलो, तमिल में बोलो।’ यह सुनकर वहां मौजूद दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
दरअसल, एआर रहमान पत्नी सायरा बानो के साथ चेन्नई में आयोजित विकटन अवॉर्ड शो में पहुंचे थे. इस दौरान एंकर ने सायरा को बोलने के लिए इनवाइट किया। जैसे ही उन्होंने बोलने के लिए माइक पकड़ा, रहमान ने उनसे कहा, “हिंदी में मत बोलो, तमिल में बोलो।”
हालाँकि, सायरा तमिल में बात नहीं कर सकती थी क्योंकि वह तमिल भाषा अच्छी तरह से नहीं जानती थी। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। सायरा ने मंच पर कहा, “क्षमा करें, मैं तमिल बहुत अच्छी तरह से नहीं बोल सकती। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. उनकी (पति की) आवाज मेरी पसंदीदा आवाज है। मुझे उसकी आवाज़ पसंद है। मुझे बस यही कहना है।” इसके बाद एआर रहमान अपनी तारीफ सुनकर मुस्कुराने लगते हैं।
கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்
ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் 😁 pic.twitter.com/Mji93XjjID
— black cat (@Cat__offi) April 25, 2023
एआर रहमान मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का एंथम सॉन्ग हिंदी में अरिजीत सिंह और बेनी दयाल ने अपनी आवाज में गाया है. वहीं, एआर रहमान ने इसका म्यूजिक दिया है.
बता दें कि इससे पहले 2021 में एआर रहमान पर हिंदी बोलने पर एंकर का मजाक उड़ाने का आरोप लग चुका है। दरअसल, एक प्रमोशन इवेंट में एंकर तमिल भाषा में सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान एक एंकर ने हिंदी में बात की। रहमान हिंदी सुनकर चौंक गए और मंच से चले गए।
हालांकि, मंच से उतरते वक्त उन्होंने साफ किया कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनका मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे हिंदी भाषा का अपमान बताया।