छोटी के खातिर अनुपमा रगड़ रही है नाक माया के सामने, बदले में सौंप देगी अपने पति को? सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट…..
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों चर्चा में है। इन दिनों शो में छोटी अनु और माया की कहानी ने फिर से तूल पकड़ लिया है। जहां अनुपमा और अनुज जन्मदिन के जश्न में व्यस्त हैं, वहीं माया छोटी को लेने की योजना बना रही है। बीते दिन भी रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में दिखाया गया था कि अनुपमा अपने बच्चों और पति के साथ बर्थडे पार्टी में बिजी हैं. माया छोटी अनु के सामने घड़ियाली आंसू बहाती है और अनुपमा और अनुज के खिलाफ अपने मन में जहर घोलती है। लेकिन रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते।
रूपाली गांगुली की “अनुपमा” में देखा जाएगा कि माया नन्हीं अनु को लेकर भाग जाएगी। वह अनु को समझाएंगी कि अनुज अनुपमा के पास सब कुछ है, लेकिन माया के पास कुछ नहीं है। माया थोड़े ही के मन में भरेगी कि उसकी वजह अनुज और अनुपमा के बीच तब से कई झगड़े हो चुके हैं। उसकी बातें सुनने के बाद छोटी अनु माया के साथ जाने के लिए राजी हो जाती है। माया अपने पीछे ‘अलविदा’ का सन्देश छोड़ जाती है।
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ में जैसे ही अनुपमा छोटी के कमरे में आती है और देखती है तो उसकी चीख निकल जाती है। वह अनुज को बताती है कि माया उसकी बेटी को लेकर कहीं चली गई है। दोनों छोटे को खोजने लगते हैं। अनुज गुस्से से लाल हो गया। डिंपी उसे पानी देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसके हाथ से गिलास ले लेता है और उसे फेंक देता है। इतना ही नहीं, जब अनुपमा भी उन्हें शांत करती है तो अनुज चिल्लाते हुए कहते हैं, “हमारी बेटी चली गई और तुम शांत कैसे रह सकते हो। तुम कैसी मां हो?”
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ में मनोरंजन का तड़का यहीं खत्म नहीं होता। जल्द ही शो में देखा जाएगा कि छोटी माया के फोन से अनुपमा को कॉल करती है। अनुपमा उससे उस जगह का नाम पूछती है, लेकिन वह नहीं बताता। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा माया से छोटी से मिलने देने की गुहार लगाती है। वह माया को अनुज की कसम भी खिलाती है और कहती है, “सिर्फ अनुज के लिए, लेकिन एक बार मिल तो लो।” इस पर माया जवाब देती है, “एक बार नहीं आखिरी बार।”