85 साल के बूढ़े ने 24 साल की जवान लड़की से की शादी,बोला कम उम्र की लड़की देती है…मचा हंगामा।
An 85 year old man married a 24 year old young girl, said that a young girl gives... created a ruckus.

कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिसको जानने के बाद हर कोई हैरानी में रह जाता है और एक आप एक ऐसा ही मामला है जब 24 साल की लड़की ने 85 साल के बुजुर्ग से शादी रचाई यहां तक कि उसका यह भी कहना है कि यदि वह 100 साल का भी होता तो भी उसको कोई फर्क ही नहीं पड़ता. अमेरिका के मिसिसिपी की रहने वाली मिरेकल पोंग ने साल 2019 में चार्ल्स पोंग से मुलाकात की थी और दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती भी हो गई और यह दोस्ती प्यार में भी बदल गई वही चार्ल्स पोंग रिटायर रियल एस्टेट एजेंट है जबकि मिरेकल एक नर्स है.
मिली जानकारी के अनुसार चार्ल्स ने जनवरी 2020 में ही उनको प्रपोज कर दिया था और हालांकि दोनों की शादी शुदा जिंदगी भी काफी अच्छी रही है और दोनों परिवार शुरू करने के बाद में भी सोच रहे हैं ऐसे में अपनी अनोखी लव स्टोरी को बताते हुए मेरे कल का कहना है कि पहली मुलाकात के बाद में ही उनको मालूम चल गया था कि चार्ल्स पोंग की उम्र कितनी है लेकिन वह उनके साथ काफी सहज महसूस कर रही थी ऐसे में दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार भी होने लग गया और फिर एक दिन बात बात में चार्ल्स ने मिरेकल से उनकी जन्मतिथि पूछ ली तब जाकर उनको उम्र का मालूम चला कि उम्र कभी भी रिश्ते के बीच दीवार नहीं बन पाई.
ऐसी में महिला का कहना है कि मैंने कभी उनकी आयु के बारे में नहीं सोचा है हम बस देखना चाहते थे कि सब कैसे चलता है मुझे फर्क नहीं पड़ता वह चाहे 100 साल के हो या फिर 55 साल के मुझे लगता था कि वह 60 या 70 साल के होंगे हालांकि वह दिखने में काफी अच्छे लगते हैं और वह हमेशा एक्टिव रहते हैं वह बताती है कि मेरे दादा ने कहा कि अगर मैं खुश हूं तो कोई बात नहीं लेकिन मेरे पिता काफी नाराज थे उन्हें मनाने में काफी समय लग गया मैंने उनसे कहा था कि अगर वह मेरी शादी में नहीं आते हैं तो अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो देंगे जैसे ही उन्होंने चार्ल्स से बात की तो वह मान गए थे.