टीवी पर ‘शक्तिमान’ के नाम से घर-घर में मशहूर हुए मुकेश खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मुकेश खन्ना ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार आवाज से सबका दिल जीत लिया। जिसकी वजह से कई बार ‘शक्तिमान’ की तुलना बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ से की गई है। दरअसल, मुकेश खन्ना की एक्टिंग स्टाइल और उनकी आवाज अमिताभ बच्चन से काफी मिलती-जुलती है, जिसका उन्हें अपने करियर में काफी कुछ सहना पड़ा है। ‘शक्तिमान’ ने खुद बिग बी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
सीरियल महाभारत में सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म’ का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल कर चुके मुकेश खन्ना फिल्मों में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। सीरियल्स की ओर रुख करने से पहले इस अभिनेता ने 10-12 फिल्मों में भी काम किया था और अच्छा नाम भी कमाया था। इतना ही नहीं वह कई ऐड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
मुकेश खन्ना की कुछ विज्ञापन फिल्में भी काफी लोकप्रिय रहीं। उनकी एक ऐसी एड फिल्म थी जिसमें ये एक्टर सूट-बूट पहनकर सीढ़ियों से उतर रहा था और उसके आसपास सिर्फ लड़कियां थीं. ये ऐड एक फिल्म के दौरान दिखाया गया था और उस फिल्म को अमिताभ बच्चन भी देख रहे थे. ‘शक्तिमान’ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उनका ऐड देखकर उन्हें ‘कॉपी करता है’ कहा था।
मिला है ‘कॉपी ऐक्टर’ का टैग
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान इस वाकये को शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्होंने बिग बी के मुंह से ऐसा कभी नहीं सुना था। यह अफवाह थी, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने ऐसा न कहा हो। लेकिन अभिनेता ने खुद स्वीकार किया कि वह अहंकारी हैं और यह उनके स्वाभिमान की बात थी। तभी से इस अभिनेता को ‘कॉपी एक्टर’ का टैग मिल गया। इस घटना के बाद मुकेश खन्ना 4 फिल्मों में नजर आए और उनकी चारों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गईं।