महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता की शूटिंग के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हुई और इस दौरान उन्हें चोट लग गई। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि- हैदराबाद में प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान एक एक्शन शॉट के दौरान मुझे चोट लग गई थी. रिब उपास्थि फट जाती है और दाहिने पिंजरे की मांसपेशी फट जाती है। शूट रद्द कर दिया गया है। एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया। हैदराबाद से घर वापस। बैंडेज हो चुका है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्द होता है, चलने-फिरने और सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होती है, ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। दर्द के सामान्य होने से पहले उसके लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं।
बिग बी ने आगे कहा- ”चोट की वजह से जितने भी काम होने थे, उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है. जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता, तब तक सारे काम बंद रहेंगे. फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सारा काम कर रहा हूं. मैं इसके लिए थोड़ा मोबाइल हूं… लेकिन हां मैं आराम से हूं और आमतौर पर लेटा हूं, मुश्किल होगी या यूं कहूं… मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.तो मत आना…और जो आते हैं उन्हें जितना हो सके बता देना। बाकी सब ठीक है।”
बता दें कि फिल्म प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन नाम अश्विन कर रहे हैं।