अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक है ‘अमिताभ बच्चन’, लेकिन आज भी उनका ‘छोटा भाई’ जी रहा है दयनीय जीवन… जाने क्यों बिग बी नहीं करते मदद….
'Amitabh Bachchan' is the owner of property worth billions of rupees, but even today his 'younger brother' is living a miserable life… don't know why Big B doesn't help….

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जिसके लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब नाम कमाया है और बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आज तक जितनी शोहरत हासिल की है उतनी ही उन्होंने कमाया है.
जी हाँ, वहीं अमिताभ बच्चन की मेहनत का ही नतीजा है कि बच्चन परिवार की गिनती देश के अरबपतियों में होती है और वे बहुत अमीर माने जाते हैं. लेकिन आज हम आपसे उनके परिवार के एक ऐसे सदस्य के बारे में बात कर रहे हैं जो पैसों से मोहित है। जी हाँ, अब आप सोच रहे होंगे कि अगर वह इतना अमीर है तो उसका परिवार गरीब कैसे हो सकता है, लेकिन हम किसके बारे में बताने जा रहे हैं, यह जानकर आपके होश उड़ सकते हैं.
अमिताभ ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की हैं और उन्होंने 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं आज हम बात कर रहे हैं बच्चन परिवार से बिछड़े एक ऐसे परिवार की, जो आज रोजी-रोटी के लिए मोहताज है. जी हाँ, हम आपको अमिताभ बच्चन की सगी मौसी के बेटे अनूप रामचंद्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि बच्चन परिवार का अनूप रामचंद्र से खास रिश्ता है, लेकिन फिर भी रामचंद्र आज भी गरीबी में जीने को मजबूर हैं. खबरों के मुताबिक, अनूप रामचंद्र के परिवार के पास पहले कम पैसे थे, लेकिन समय के साथ-साथ वह पैसों पर मोहित हो गए और अमिताभ और अनूप के बीच दूरियों का मुख्य कारण एक जमीन का विवाद है।
इस वजह से अमिताभ अनूप और उनके परिवार से दूर रहना पसंद करते हैं। एक बार अनूप ने अभिषेक बच्चन की शादी में शामिल न होने की वजह बताई थी तो उन्होंने कहा था कि ”पैसे के अभाव में नहीं आ सके.” आपको बता दें कि अनूप और उनकी पत्नी मृदुला कटघर में अमिताभ बच्चन के घर में रहते हैं और अनूप के मुताबिक, ”यह घर पुश्तैनी है, जिसको लेकर अमिताभ और अनूप के बीच कुछ विवाद है. परिवार स्पष्ट नहीं है।