अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के सामने शादी करने से पहले राखी थी ये शर्त, बोले- ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो….

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साल 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे। तब से आज तक इन दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया। आज इनकी बॉन्डिंग की मिसाल दी जाती है। दोनों अब तक एक दूसरे को सपोर्ट करते रहे हैं। जया और अमिताभ की जोड़ी बाकी जोड़ियों के लिए मिसाल मानी जाती है। दोनों हमेशा हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जया से शादी करने से पहले बिग बी ने उनके सामने एक शर्त रखी थी। फिर जाकर एक्ट्रेस से शादी की।
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल हैं। फैंस इन दोनों की ऑन-स्क्रीन ऑफ-स्क्रीन जोड़ी को हमेशा पसंद करते हैं। दोनों हर मौके पर एक-दूसरे का साथ भी देते हैं। लेकिन शादी से पहले बिग बी ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। क्या थी वो शर्त, इस बात का खुलासा खुद जया बच्चन ने एक पोडकास्ट के दौरान किया था।
अमिताभ ने रखी थी ये बड़ी शर्त
जया बच्चन ने उस शो में शर्त का खुलासा करते हुए कहा था- ‘पहले अक्टूबर में शादी करने का फैसला किया गया था, क्योंकि तब तक मैं अपने सभी वर्क कमिटमेंट पूरे कर सकती थी। उस दौरान बिग ने एक्ट्रेस से कहा था कि उन्हें ऐसी बीवी नहीं चाहिए जो 9 से 5 तक काम करे। हालांकि, बिग बी ने जया से भी काम करने को कहा, लेकिन हर दिन नहीं। अमिताभ चाहते थे कि जया बच्चन अच्छे प्रोजेक्ट चुनें और सही लोगों के साथ काम करें।
इसलिए जून में शादी करनी थी
जया ने यह भी बताया कि अमिताभ ने उन्हें प्रॉजेक्ट्स चुनने और सही लोगों के साथ काम करने की सलाह भी दी थी। जया बच्चन ने ये भी बताया था कि पहले वो जून में शादी करने वाली थीं. लेकिन दोनों ने अपनी फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद वेकेशन पर जाने का फैसला किया था तो बिग बी के माता-पिता ने कहा कि अगर वे साथ में ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो पहले शादी करनी होगी। इसलिए उन्हें अक्टूबर की बजाय जून में शादी करनी पड़ी। ये शादी जया की गॉडमदर के घर मुंबई में हुई थी.