बॉलीवुड

नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के साथ ही इन एक्ट्रेस के साथ भी बनाये सुकेश चंद्रशेखर ने सम्बन्ध ,एक के साथ तो किया था ये गन्दा काम !

Along with Nora Fatehi and Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandrasekhar also made relations with these actresses, with one he did this dirty work!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) सुर्ख़ियों में बने हुए जहां पर इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम भी सामने आया और इन दोनों से अभी ईडी की पूछताछ चल रही है | और ये मामला बढ़ता ही जा रहा है | इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश इन दो अभिनेत्रियों के साथ ही बॉलीवुड की अन्य दो अभिनेत्रियों के साथ सम्बन्ध बनाना चाहता था | जिसका खुलासा अब हुआ ऐसा पता चला है कि सुकेश बॉलीवुड की सारा अली खान, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी इस चंगुल में फंसना चाहता था | जिसके बारे में अभी पता चला है | तो आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि सुकेश ने इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ क्या किया |

सारा अली खान से बनाए सम्बन्ध

सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि सुकेश चद्रशेखर सारा अली खान (Sara Ali Khan) को सूरज रेड्डी (Suraj Reddy) के रूप में व्हाट्सप्प पर मैसेज करता था और उनको महंगे गिफ्ट भी देना चाहता था | लेकिन हर बार सारा ने उनके गिफ्ट को लेने से इंकार किया था लेकिन सुकेश के बार बार बोलने पर वह चॉकलेट बॉक्स के लिए मान गई | और उन्होंने वह लिया लेकिन सारा ने कार के लिए उनसे मना किया |आपको बता दे कि सुकेश की सारा से बातचीत उसकी सीईओ पिंकी ईरानी (Pinky Irani) ने करवाई थी और उन्होंने ही सुकेश की मुलाकात जैकलीन फर्नांडीज से करवाई थी। वह सारा को मैसेज भी करते रहे और गिफ्ट भी देते रहे |

जाह्नवी कपूर से भी बनाये रिश्ते और दिए इतने महंगे गिफ्ट

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) को सुकेश ने अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) के जरिये टारगेट करने का प्लान बनाया । जानकारी से ये पता चला है कि सुकेश ने जाह्नवी को 18 लाख रुपये से अधिक का सामान गिफ्ट किया था ।लीना मारिया पॉल ने जाह्नवी से ‘नेल आर्टिस्टरी’ नामक एक सैलून के मालिक के रूप में जाह्नवी कपूर से संपर्क किया था और उन्होंने एक दिन 19 जुलाई 2021 को बेंगलुरु में अपने सैलून के इनोग्रेशन के लिए जाह्नवी कपूर को बुलाया था। जहां पर जाह्नवी ने बेंगलुरु में सैलून का उद्घाटन किया और पेमेंट भी लिया और उसके बाद सुकेश ने जाह्नवी के बैंक खाते में 18.94 लाख रुपए ट्रासंफर कर दिए। जाह्नवी ने ईडी को पूछताछ में बताया कि लीना की मां ने पैसे के अलावा उन्हें एक क्रिश्चियन डायर टोट बैग भी गिफ्ट किया था |

भूमि पेडनेकर से फोन पर कही ये बात

सुकेश चंद्रशेखर बहुत शातिर आदमी है और उसने पिंकी ईरानी के जरिए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) से भी संपर्क कर लिया। और पिंकी ने भूमि को कहा कि उनके चेयरमैन मिस्टर सूरज (Sukesh Chadrashekhar) उनके फैन हैं और उनसे एक फिल्म के लिए बात करना चाहते हैं और उनको एक कार भी गिफ्ट करना चाहते हैं ।अगले दिन सुकेश ने भूमि से संपर्क साधा और एक कॉल किया जिसमें उसने अपना नाम सुकेश बताया और बोला कि आपको ‘शेखर’ के रूप में पेश किया जा रहा है और कहा कि मेरी एक दोस्त ने आपको एक प्रोजेक्ट के बारे में बताया होगा और मैं आपको इस प्रोजेक्ट में शामिल होने पर आपको एक कार गिफ्ट करना चाहता हूँ | जिसके बाद में उनके चैयरमेन ने ये मैसेज भेजा कि सुकेश एक अरबपति आदमी हैं और उन्हें आपको गिफ्ट देना ज्यादा पसंद है | लेकिन भूमि ने इन सब गिफ्ट्स की बारे में मना किया है |

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button