बॉलीवुड

जब बुरी तरह से बर्बाद हो चुके थे अमिताभ बच्चन उस वक्त अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया ने की थी गिरी हुई हरकत।

Akshay Kumar's mother-in-law Dimple Kapadia did a bad deed when Amitabh Bachchan was badly ruined.

बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी करीब 54 साल से फिल्मी दुनिया में काफी सक्रिय हैं। 80 साल हो गए अमिताभ के पास आज भी काम की कोई कमी नहीं है। यहां तक कि वे बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा व्यस्त हैं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। 1990 से 2000 तक अमिताभ का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा।

इस दौरान वह पैसे-पैसे का मोहताज हो गया था। कर्जदार उनसे रुपये मांगने उनके बंगले पर पहुंचने लगे। लेकिन यश चोपड़ा और अनुराग बसु ने 2000 के दशक की शुरुआत में उनके करियर को फिर से शीर्ष पर पहुंचा दिया। अमिताभ के बुरे दिनों में मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने भी बिग बी को पैसे मांगने के लिए परेशान किया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

अमिताभ बच्चन ने अपने मुश्किल दिनों का दर्द कई बार इंटरव्यू में बयां किया है। वह दिवालियेपन की कगार पर थे जब उनकी कंपनी ABL दिवालिया हो गई। बात 1996 की है जब उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने ‘मृत्युदाता’ फिल्म बनाई। इस फिल्म में प्राण, करिश्मा कपूर, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। अमिताभ खुद लीड रोल में नजर आए। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। और कंपनी घाटे में चली गई। अमिताभ को कास्ट के लिए पैसे देने पड़े।

आईबी टाइम्स की खबर के मुताबिक, फिल्म रिलीज होने के बाद डिंपल कपाड़िया पैसे के लिए बिग को बार-बार फोन करती थीं। कई बार उन्होंने अपनी सेक्रेटरी को भी अमिताभ के बंगले पर भेजा। मृत्युदाता से पहले अमिताभ ने डिंपल के साथ ‘अजूबा’ और ‘बंटवारा’ में काम किया था। हालांकि इस घटना के बाद भी दोनों सितारों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को नजरअंदाज नहीं किया। मृत्युदाता के बाद अमिताभ-डिंपल ने साल 2004 में ‘हम कौन हैं’ में साथ काम किया था। पिछले साल ही दोनों सितारों ने ब्रह्मास्त्र में साथ काम किया था।

साल 2000 में अमिताभ की किस्मत पलटने में दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा और अनुराग बसु का बड़ा योगदान था। चोपड़ा ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बिग बी को बॉलीवुड में फिर से स्थापित होने का मौका दिया। वहीं, विश्व प्रसिद्ध टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बनाकर बसु अमिताभ को दोबारा घर ले आए। आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं। उनकी बेटी ट्विंकल की शादी अक्षय से हुई है। अक्षय अमिताभ को काफी इज्जत देते हैं। दोनों को कई फिल्मों में साथ देखा जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button