आकांक्षा दुबे ने मरने से पहले रोते-रोते बनाया था एक वीडियो, जिसमे आकांक्षा ने लगाए गंभीर आरोप…
Akanksha Dubey had made a video crying before dying, in which Akanksha made serious allegations…

ये तो आप सभी लोगों को पता ही है “भोजपुरी इंडस्ट्री” (Bhojpuri Industry) की मशहूर अभिनेत्री “आकांक्षा दुबे” (Aakansha Dubay) अब इस दुनिया में नहीं रही है! लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रो-रोकर “समर सिंह” (Samar Singh) पर अपनी मौत का आरोप लगाते हुए नजर आ रही है! आपको बता दें कि यह वीडियो आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या करने से पहले बनाया था, जिसमें वह रो-रोकर “समर सिंह” आरोप लगा रहे हैं, और कह रही है मैंने क्या गलती की है… मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती… अगर मुझे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी समर सिंह की है!
आकांक्षा दुबे को आ,त्महत्या करें पूरे 23 दिन हो चुके हैं और उनका एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में आकांक्षा साफ-साफ यह क्या उनकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ समर सिंह ही होगा! हालांकि यह वीडियो कब का है अब तक इसकी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, यह सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हुआ है, और जैसे ही यह वीडियो पुलिस के पास आया पुलिस कंफ्यूज हो गई और सोचने लगी है यह वीडियो कब का है! वह समर पर ऐसे आरोप क्यों लग रहे हैं! हालांकि पुलिस इस वीडियो को देखने के बाद जांच पड़ताल कर रही है!
वाराणसी…अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का वीडियो आया सामने
वीडियो में आकांक्षा दुबे समर पर आरोप लगा रही..मुझे कुछ भी होता है समर जिम्मेदार होगा pic.twitter.com/GiNKdvAaL7
— Gaurav Pandey🇮🇳 (@gaurav5pandey) April 19, 2023
इतना ही नहीं “आकांक्षा दुबे” (aakansha Dubay) के आत्महत्या करने के बाद उनकी मां “मधु दुबे” (Madhu Dubay) ने भी समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि समर सिंह ने उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे! वह मेरी बेटी को ब्लैकमेल करता था, जिसकी वजह से मेरी बेटी आकांक्षा मानसिक रूप से परेशान हो गई और उसने आ,त्महत्या कर ली! इतना ही नहीं आकांक्षा दुबे के मौत के बाद समर सिंह उसी दिन से लापता है, लेकिन पुलिस ने उसे 11 दिन बाद वाराणसी , गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया और अब समर सिंह से पूछताछ कर रही है!