60 करोड़ के घर में रहते हैं अजय-काजोल, जिम-स्वीमिंग पूल से लेकर मिनी थिएटर तक है अंदर, देखें तस्वीरें…..
Ajay-Kajol live in a house worth 60 crores, from gym-swimming pool to mini theater inside, see photos.....

अजय ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन ने बॉलीवुड में ख़ास और बड़ा नाम कमाया है। अजय और काजोल बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी है। अजय देवगन को शुरू से ही घर में फ़िल्मी दुनिया का माहौल मिला था।
अजय देवगन की पहली फिल्म के स्टंट डायरेक्टर भी उनके पिता वीरु देवगन थे। अजय की पहली ही फिल्म हिट रही थी।बीते 30 सालों से वे हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके अजय काफी शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमा चुके है।
उनका और काजोल का घर काफी खूबसूरत है. आइए आज आपको अजय और काजोल के घर की सैर करवाते है। अजय देवगन के पास अरबों रुपये की संपत्ति है। अजय देवगन के पास मुंबई में शानदार और आलीशान घर भी है।
अजय और काजोल का शानदार घर मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है. दोनों अपने इस घर में अपने दोनों बच्चों बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग देवगन के साथ रहते है। अजय और काजोल का यह बेहद खूबसूरत आशियाना किसी महल या किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है. इसमें सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है।
अजय देवगन का यह घर करीब 60 करोड़ रुपये कीमत का है। कपल के इस घर का नाम ‘शिवशक्ति’ है। यह अजय और काजोल के घर की बालकनी है. बाकलनी में खड़े होकर काजोल पोज दे रही है. बालकनी के आस-पास कई पेड़ पौधे भी नजर आ रहे है।
अजय और काजोल के आलीशान घर में सफ़ेद रंग का फर्नीचर लगा हुआ है जो घर को रॉयल लुक देता है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली काजोल अक्सर अपने घर में तस्वीरें क्लिक करवाती है और वे इन तस्वीरों को अपने तमाम फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट करके भी घर के भीतर की झलक दिखाती रहती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन के घर ‘शिवशक्ति’ में जिम, स्वीमिंग पूल, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, और स्पोर्ट्स रूम भी बना हुआ है.