अजय देवगन की बेटी न्यासा भागकर करने वाली शाहरुख खान के बेटे आर्यन से शादी? जब काजोल ने मीडिया के सामने कबूली बात……
Ajay Devgan's daughter Nyasa eloped and married Shah Rukh Khan's son Aryan? When Kajol confessed in front of the media......

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी तो आप लोग बखूबी जानते ही होंगे इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित रखी है और यह जोड़ी जब कभी भी किसी फिल्म में दिखाई दी है फिल्म सुपरहिट ही रहे हैं. वही खास बात यह है कि इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर अपनी पहचान हासिल की और निजी जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी माने जाते हैं अक्सर ही एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं इतना ही नहीं बल्कि काजोल और शाहरुख खान का परिवार भी काफी करीबी माना जाता है.
ऐसे में अब बड़ा सवाल भी सामने आता है कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी जितनी ज्यादा पॉपुलर है तो क्या वह आगे चलकर अपने इस रिश्ते को बढ़ता रखेंगे क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की बेटी न्यासा देवगन की जोड़ी भी एक साथ देखने को मिल सकती है या फिर बड़े पर्दे पर यह दोनों शाहरुख और काजोल जैसा कमाल कर सकते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने वाले हैं जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि शाहरुख खान का बेटा यदि न्यासा देवगन को भगा कर शादी कर ले तो उनका रिएक्शन कैसा होगा?
हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है यह वीडियो कॉफी विद करण का बताया जा रहा है जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी और अभिनेत्री काजोल एक साथ पहुंचे थे यहां पर तीनों के जमकर सवाल जवाब इसी बीच करण जौहर ने अभिनेत्री काजोल से यहां तक कहा था कि अगर आपको यह मालूम चले कि आज से 10 साल बाद आर्यन खान आपकी बेटी न्यासा देवगन को लेकर भाग गए हैं तो इसके जवाब में काजोल थोड़ी देर के लिए तो रुक जाती है उसके बाद कहती हैं कि मैं तो यही कहूंगी कि दिलवाले दुल्हन ले जाएंगे?
ऐसे में अभिनेत्री काजोल का यह जवाब सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं इस दौरान शाहरुख खान भी कहते भी नजर आते हैं कि मैं तो यही सोचकर चिंता में पड़ गया हूं कि मैं काजोल के साथ रिश्ता जोड़ने के ख्याल से ही डर गया हूं काजोल फिर उनके रिश्तेदार और उनकी समधन बन जाएगी. वह कहते हैं कि इस बारे में सोचना भी बेहद मुश्किल है शाहरुख खान की यह बात सुनकर चारों तरफ ठहाके लगने लग जाते हैं.