अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा देवगन को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई लोग करने लगे ऐसे कमेंट।
Ajay Devgan wished his daughter Nyasa Devgan on her birthday in such a way that people started commenting like this.

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा 20 अप्रैल को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अजय और काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी न्यासा के साथ एक तस्वीर शेयर की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। जहां अजय ने न्यासा को अपनी शान बताया है तो वहीं काजोल ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
न्यासा के साथ फोटो शेयर करते हुए अजय ने लिखा- ‘पापा को आप पर गर्व है. जन्मदिन मुबारक हो बेबी। शेयर की गई तस्वीरों में न्यासा और अजय दोनों ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। अजय और काजोल की पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं.
#FatherofMyPride
Happy birthday baby. pic.twitter.com/4StMWGytiK— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 20, 2023
काजोल ने न्यासा के साथ नीता मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘यह हमारी और हमारी हमेशा की कहानी है। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर, दिमाग और आपका खूबसूरत दिल। लव यू बेबी गर्ल। तुम बस मुस्कुराओ और हंसो और हमेशा मेरे साथ रहो।
न्यासा का जन्म 2003 में हुआ था
काजोल और अजय देवगन फरवरी 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। न्यासा का जन्म अप्रैल 2003 में हुआ था, जबकि 2010 में कपल बेटे युग के माता-पिता बने। न्यासा ने अपनी पढ़ाई सिंगापुर में की है। भले ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं ली हो लेकिन फिर भी वह अपने लुक्स और फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।