बॉलीवुड

मुकेश अंबानी की पार्टी में अजय देवगन और काजोल की बेटी ने कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल।

Ajay Devgan and Kajol's daughter did such an act in Mukesh Ambani's party, people started trolling.

काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं ! अपने माता-पिता की तरफ वह भी चर्चा का विषय जाती है ! काजोल और अजय देवगन 90 के दशक से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाते आ रहे हैं ! यह कपल अक्सर अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी को खुश कर देता है ! हाल ही में मुकेश अंबानी के कल्चर इवेंट्स में काजोल और बेटी न्यासा देवगन पहुंची ! दोनों का लुक बेहद ही प्यारा लग रहा था ! लेकिन इसी बीच न्यासा देवगन ने अपनी मां काजोल से कुछ इस तरह से हरकत कर दी ! जिसकी वजह से अब कंट्रोल किया जा रहा है !

बता दे कि न्यासा देवगन ने अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है! लेकिन फिर भी वह किसी एक्ट्रेस से कम फेमस नहीं है !न्यासा एक चर्चित स्टारकिड है ! अक्सर न्यासा देवगन अपनी तस्वीर और वीडियोस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं ! अजय देवगन की लाडली बेटी में आए ट्रांसफॉरमेशन की वजह से भी उन्हें ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ता है ! न्यासा एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है !

न्यासा ने सबके सामने किया माँ काजोल को इग्नोर

सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है ! जिसमें मां बेटी की जोड़ी दिखाई दे रही है ! बात करें दोनों की तो दोनों ने बेहद खूबसूरत वाइट और ऑफ वाइट कॉन्बिनेशन कैरी किया हुआ है ! इसी बीच न्यासा देवगन अपनी मां काजोल से कुछ इस तरह से हरकत कर देती है ! जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स अब उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं ! न्यासा देवगन काजोल को किया हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में मां बेटी की जोड़ी पहले खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाती हुई नजर आ रही होती है ! लेकिन अचानक से न्यासा देवगन अपनी मां से अजीब बर्ताव करती है ! जिसकी वजह से अब उसे ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है !

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थी ! मां बेटी की यह जोड़ी भी काफी खूबसूरत लग रही थी ! माँ बेटी की यह खूबसूरत जोड़ी खुसी से फोटोज क्लीक करवा रही होती है ! इतने में पहले दोनों साथ में फोटोज करवा रही थी ! जिसके बाद काजोल अकेले कराने लगी ! इसी बीच न्यासा देवगन काजोल के साथ कुछ अजीब सी हरकत कर देती है ! काजोल बेटी न्यासा को और फोटो खिंचवाने के लिए कहती हैं ! जिसे अनसुना कर न्यासा देवगन चली जाती हैं ! यही हरकत अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ! जिसके बाद ट्रोलर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं !

न्यासा ने मां काजोल की बात ना मानकर उन्हें इस तरह का बर्ताव करते हुए देख उनके फैंस का काफी दिल दुखा ! इतना ही नहीं काजोल पर न्यासा देवगन की परवरिश को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं ! सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं एक यूजर में कमेंट कर कहा “काजोल अम्मा की तरह बेटा एक फोटो खींच ले आगे काम आएगी वही और बेटियों की तरह न्यासा को देख कर लग रहा है कि वह कह रही है इधर आई हूं वही बहुत है” एक ने लिखा कि “न्यासा दूसरी मोनी रॉय हैं ” वहीं कुछ न्यासा देवगन की हरकत को पिता अजय देवगन के साथ तुलना कर रहे हैं ! सोशल मीडिया पर मां बेटी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button