ऐश्वर्या की बेटी ने सारा के गाने चकाचक पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर लोग बोलने लगे: ये तो मां को भी छोड़ेगी पीछे….

सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के एक गाने ‘हाय चाका चक’ की चर्चा हर तरफ है. इस गाने में सारा अली खान ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. इसी बीच अब सारा अली खान की एक छोटी सी फैन भी उन्हीं की तरह डांस करती नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तान्या नाम की लड़की सारा अली खान के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान तान्या न सिर्फ सारा की तरह डांस मूव्स कर रही हैं, बल्कि उन्होंने उन्हीं की तरह साड़ी भी पहनी है।
तान्या का डांस देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तान्या को ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मानते हैं। एक शख्स ने कहा- पहली नजर में ऐसा लगा कि ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या डांस कर रही हैं। लेकिन इस लड़की ने कमाल का डांस किया है. एक और शख्स ने कहा- मुझे लगा कि ये ऐश्वर्या राय की बेटी है। एक शख्स ने कहा- इस लड़की ने सारा अली खान से भी अच्छा डांस किया है।
View this post on Instagram
सारा ने खुद शेयर किया बच्ची का वीडियो:
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब ये वीडियो खुद सारा अली खान तक पहुंचा तो उन्होंने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा- बहुत प्यारा। बता दें कि ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए सारा अली खान ने चाकचक गाने पर जमकर डांस किया है. उन्होंने अपने साथ रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, रूपाली गांगुली को भी नचाया.
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सारा अली खान:
सारा अली खान के करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थीं। 2020 में सारा की 2 फिल्में रिलीज हुईं कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल और वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1। अब सारा फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।