Abhishek Bacchan कि इस गंदी आदत से परेशान हुई ऐश्वर्या राय,बच्चन परिवार Abhishek Bacchan से हुए काफी खफा है…
Aishwarya Rai was troubled by this dirty habit of Abhishek Bacchan, Bachchan family is very upset with Abhishek Bacchan…

अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था जिसके चलते आज के समय में अभिनेता 46 साल के हो चुके हैं! ऐसे मैं आपको बता दें आज के समय में अभिषेक बच्चन एक काफी कुशल अभिनेता है! अभिषेक में बॉलीवुड में अपने अभिनय और एक्टिंग से कहीं लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है! लेकिन अपने फिल्म करियर से ज्यादा अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ मैं काफी सुर्खियां बटोर ते हैं!
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की फिल्म करियर में दोस्ताना,बंटी,और बबली,बोल बच्चन,प्लेयर्स,जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल है! ऐसे में अभिषेक ने विश्व की सुंदरी यानी ऐश्वर्या राय से शादी कर अपना घर बसा लिया था! ऐसे में अगर ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने भी बॉलीवुड में अपना एक काफी अच्छा खासा नाम बनाया हुआ है! फैंस भी इन दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं!
लेकिन हाल ही में अभिषेक बच्चन को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है! बताया जा रहा है कि Abhishek Bacchan कि इस गंदी आदत से परेशान हुई ऐश्वर्या राय, जिसकी वजह से पूरा बच्चन परिवार और खुद ऐश्वर्या राय उनसे काफी ज्यादा परेशान हो गई है! चलिए जानते हैं क्या है? अभिषेक बच्चन की वह आदत जिससे सभी बच्चन परिवार वाले हो गए हैं उनसे खफा!
जानकारी के अनुसार बता दें अभिषेक बच्चन को नहाने से काफी ज्यादा डर लगता है! जिसके चलते पूरा बच्चन परिवार उन से परेशान हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि अभिषेक बच्चन को पानी में भीगना बिल्कुल भी पसंद नहीं है! ऐसे में एक बार अभिषेक बच्चन मैं खुद यह भी बताया था कि उन्हें ठंडे पानी से एलर्जी है!
जब भी कभी बारिश होती है और उनकी बूंदे उनकी त्वचा पर गिर जाते हैं! तो उन्हें ऐसा महसूस होता है! कि कोई आपको डंक मार रहा है! ऐसा सिर्फ सर्दियों में होता है इसलिए अभिषेक बच्चन सर्दी में गर्म पानी से नहाते हैं! लेकिन हाल ही में अभिनेता ने कपिल शर्मा के शो में एक खुलासा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वह कलर ब्लाइंड हैं!