Aishwarya Rai Bachchan के दिखे हिंदु संस्कार भरे मंच पर इस डायरेक्टर के छुए पैर लिया आशीर्वाद,लोग बोले…
Aishwarya Rai Bachchan was seen on a stage full of Hindu rituals, took blessings from the feet of this director, people said...

पोन्नियिन सेलवन फिल्म का दूसरा भाग आने वाला है, जिसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इसमें फिल्म के बड़े स्टार्स और डायरेक्टर ने शिरकत की. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी इन्हीं स्टारकास्ट में से एक थीं। एक तरफ जहां ऐश बाला के सूट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूसरी तरफ जिस तरह उन्होंने सबके सामने डायरेक्टर मणिरत्नम के लिए सम्मान दिखाया, उससे उनका और भी प्यार हो गया।
सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या राय के लुक की, जिसमें वह किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का सूट पहना था। तीन टुकड़ों के सेट में पायजामा, टखने की लंबाई का कुर्ता और दुपट्टा शामिल था। इन कपड़ों को और खूबसूरत बनाने के लिए इन पर कढ़ाई का काम किया गया था।
ऐश्वर्या के कपड़ों पर सिल्वर और गोल्डन कलर का स्टार और कट ग्रेन वर्क किया गया था। इनका इस्तेमाल कर सूट और दुपट्टे पर ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाए गए। एक्ट्रेस ने फुटवियर में गोल्डन कलर की वेज हील्स चुनी, जिसके स्ट्रैप पर बीड वर्क किया हुआ था।
ये दोनों मिलकर एक परफेक्ट मैच बना रहे थे। उनके गले में लेयर्ड नेकपीस और हाथ में हीरे और पन्ना जड़ित अंगूठी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
निर्देशक के पैर छुए
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब ऐश्वर्या राय ने फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम के पैर छू लिए. यह एक ऐसा क्षण था, जिसने एक बार फिर बच्चन परिवार की बहू के संस्कारी व्यवहार की झलक दिखाई। ऐश के लुक से लेकर एक्शन तक वो मधुर माहौल बना दिया है जिस पर प्यार आना तय है.