बॉलीवुड

ऐश्वर्या ने ब्रेकअप से पहले सलमान को लगाया था जोरदार थप्पड़, जब सलमान ने ऐश्वर्या को दी थी आत्मत्या करने की धमकी….

Aishwarya had slapped Salman before the breakup, when Salman threatened Aishwarya to commit suicide.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

ऐश्वर्या राय सलमान खान की प्यार की कहानी के किस्से तो बॉलीवुड में होते ही रहते हैं वही 90 के दशक के अंत में तो इन दोनों की बीच की रोमांस की बातें सातवें आसमान पर हुआ करती थी और इन दोनों ने काफी चर्चा बटोरी है हालांकि इन दोनों का रिश्ता काफी दिनों तक नहीं चल पाया और इनका ब्रेकअप भी हो गया था ऐसे में अलग होने की कहानी भी काफी दिलचस्प हैं आज तक उनके ब्रेकअप के किस्से सुनाई देते हैं.

सलमान और ऐश्वर्या के फैंस भी इस बारे में जानकर काफी ज्यादा दुखी हुए क्योंकि इन दोनों की प्रेम कहानी काफी मशहूर है और उतना ही मशहूर तो इनका ब्रेकअप भी रहा है वहीं सलमान खान ऐश्वर्या से बेइंतहा मोहब्बत भी किया करते थे और उनको लेकर काफी ज्यादा पोजेसिव भी नजर आते थे वही ऐश्वर्या परेशान रहने लग गई थी जिसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ अपने रास्ते ही बदल दिए थे.

यहां बता दें कि साल 2001 में ही सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता भी खत्म हो गया था और रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और अपनी पूरी भड़ास को निकाला है उन्होंने यहां तक कहा है कि भगवान का शुक्र है सब कुछ खत्म हो गया ऐश्वर्या का कहना है कि सलमान खान जब तक मेरी जिंदगी में हुआ करते थे वह बेहद ही बुरे सपने जैसा था.

अपनी बात को रखते हुए ऐश्वर्या आगे कहती है कि सलमान खान ने मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण किया है। मैंने खुद से कहा अब यह बहुत हो गया है, मै आने वाले समय में कभी भी मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती। मेरी पूरी लाइफ एक बुरे सपने के जैसे था। और मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं कि सब कुछ खत्म हो गया।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button