पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह के निधन के बाद मुस्लिम मना रहे है सोशल मीडिया पर खुशियां, बोले अच्छा हुआ…
After the death of Pakistani writer Tariq Fateh, Muslims are celebrating happiness on social media, said it is good...

पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार (24 अप्रैल) को निधन हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। तारेक फतह का जन्म 1949 में पाकिस्तान में हुआ था और बाद में 1980 के दशक की शुरुआत में कनाडा चले गए।
Lion of Punjab.
Son of Hindustan.
Lover of Canada.
Speaker of truth.
Fighter for justice.
Voice of the down-trodden, underdogs, and the oppressed.@TarekFatah has passed the baton on… his revolution will continue with all who knew and loved him.Will you join us?
1949-2023 pic.twitter.com/j0wIi7cOBF
— Natasha Fatah (@NatashaFatah) April 24, 2023
नताशा ने ट्वीट किया, “पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सत्य का वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों, दलितों और शोषितों की आवाज, तारिक फतेह ने बैटन पास कर दिया है. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे।”
उनके निधन पर भारतीय फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “सिर्फ एक तारिक फतेह था – साहसी, मजाकिया, जानकार, विचारक, महान वक्ता और एक निडर सेनानी। तारिक, मेरे भाई, आपको एक करीबी दोस्त के रूप में पाकर खुशी हुई। ओम शांति।”
Om Shanti #tarekfatah 😕 pic.twitter.com/r8vN6r65Ur
— Dr. Vedika (@vishkanyaaaa) April 24, 2023
वही कुछ लोग उनके निधन पर खुशियां बनाते हुए नजर आये है. देखे ट्वीट-
Tumhare Phupha ji ki maut pe aap ka gham me shamil hain hum
— Ibn Hashmi (@manna_hashmi) April 24, 2023
Uska kya achar dalega
Zindagi bhar uska naam jao te rahoge kya— syed adnan shahi (@syedadnanshahi3) April 24, 2023