ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन का छलका दर्द,ट्वीट करके इलॉन मस्क से कही अपने दिल की ये बात।
After removing the blue tick from Twitter, Amitabh Bachchan expressed his pain by tweeting this from his heart to Elon Musk.

सोशल मीडिया का काफी प्रसिद्ध प्लेटफार्म टि्वटर ने 20 अप्रैल की रात 12:00 बजे अपने ही प्लेटफार्म से वेरीफाइड अकाउंट से ब्लूटिक भी हटा दिए हैं और ऐसे में कंपनी की ओर से बताया गया है कि अकाउंट से ब्लूटिक के निशान हटा दिए गए हैं जिन्होंने भुगतान ही नहीं किया वहीं जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान समेत बड़े-बड़े नाम भी शामिल है. ऐसे में ब्लूटिक हटाए जाने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे दिए हैं जो कि काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है.
अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क के द्वारा उठाए गए इस कदम पर ट्वीट किया है और लिखा है कि धन्यवाद एलन मस्क, टाटा बाय बाय टि्वटर! 12 अप्रैल को वेरीफाइड अकाउंट से ब्लूटिक हटाए जाने की डेडलाइन का ऐलान भी ट्विटर के मुख्यालय से कर दिया गया था. ऐसे में एलन मस्क ने ट्वीट भी किया था और कहा था कि ब्लूटिक हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल की है.
ऐसे में तो हर कोई यही मान रहा था कि 20 अप्रैल से केवल सब्सक्रिप्शंस लेने वालों के पास ही ट्विटर का ब्लूटिक रहने वाला है बाकी जिन लोगों के पास सर्विस नहीं ली है उनके खाते से हटा दिया जाएगा और ऐसा भी हो गया है. यह बता दे कि ट्विटर मशहूर हस्ती नेता, अभिनेता और पत्रकारों के खाते पर ब्लू टिक फ्री में दिया करता था लेकिन अब एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है और एलेन ने ऐलान कर दिया था कि ब्लूटूथ के लिए सब्सक्रिप्शंस लेना अनिवार्य होगा।