बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल एक बड़ी इफ्तार पार्टी रखते हैं। इस पार्टी में सलमान से लेकर शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी की फोटो वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसे में अक्सर मन में यह सवाल आता है कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं और समलान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों से क्या कनेक्शन है.
बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है। छात्र जीवन से ही बाबा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद वे अलग-अलग आंदोलनों से जुड़ते चले गए। बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है। बाबा ने 2 बार नगर निगम पार्षद के रूप में काम किया। वे महाराष्ट्र विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।
बाबा ने इफ्तार पार्टियों से सुर्खियां बटोरीं
बाबा सिद्दीकी सोशल मीडिया पर रमजान के दौरान इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। बाबा की इफ्तार पार्टी में न सिर्फ राजनीतिक लोग बल्कि बड़े सितारे भी शामिल होते हैं. इफ्तार पार्टी में सोहेल खान, तमन्ना भाटिया, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा और अर्पिता खान, सना खान जैसे सितारे शामिल हुए।
सलमान से है खास कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। बाबा और सलमान अक्सर मिलते रहते हैं। सलमान और बाबा ने कई बार साथ में कई सामाजिक काम किए हैं। साल 2020 और 2021 में कोरोना में हुए लॉकडाउन के दौरान बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी और सलमान खान की टीम ने मिलकर भूखे लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया. कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की मदद दी गई।