दुबई में जाकर सलमान खान ने कहा भारत अब सुरक्षित देश नही रहा,बल्कि दुबई सुरक्षित देश है,लोग बोले दुबई में जाकर बस जाओ।
After going to Dubai, Salman Khan said that India is no longer a safe country, but Dubai is a safe country, people said go and settle in Dubai.

सलमान खान बॉलीवुड का काफी बड़ा नाम है उन्होंने इंडस्ट्री में अपना काफी समय दिया है और यही वजह है कि आज सलमान खान का इंडस्ट्री में एकतरफा नाम चलता है. इतना ही नहीं बल्कि, सलमान खान की हमारे देश में लोग भी बहुत इज्जत करते है उनको लोग सरराखो पर रखते है, उनकी फिल्मो को बेहद प्यार करते है. लेकिन इतनी इज्जत मिलने के बाद भी सलमान खान को भारत ही सुरक्षित नहीं लगता है.
जी हां, यह बात हम नहीं कहे रहे बल्कि खुद सलमान खान ने ही ये सब बात कही है. इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से मिली है. दरअसल, एडवोकेट आशुतोष दुबे ने इस बात की जानकारी दी और इस जानकारी को लेकर ट्वीट किया है. ऐसे में अब उन सभी फैंस की भावनाओ को ठेस भी पहुंची जोकि सलमान खान बेहद प्यार करते थे.
बता दे कि आशुतोष दुबे ने जानकारी देते हुए लिखा है कि धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं। यहां पर हूं (दुबई) तो किसी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पे पूरी तरह सुरक्षित है। इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम।’ मुझे दुबई शिफ्ट करने का सुझाव तभी देना चाहिए जब वह सुरक्षा के साथ भारत में भी सुरक्षित न हो।
After getting threatened Salman Khan breaks his silence he said, "I am going everywhere with full security. Yahan par hoon (Dubai) toh kisi cheeze ki zarurat bhi nahi hai, yaha pe totally safe hai. India ke andar thoda sa hai problem."
I must suggest him to shift Dubai only if… pic.twitter.com/Nk4RbXPm6s
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) April 30, 2023
यहाँ आपको बता दे कि हाल ही में सलमान खान को लॉरेंस नाम के सक्श ने धमकी दी थी. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर भी जबरदस्त इंतजाम किये गए थे ताकि हमारे सुपरस्टार को किसी भी प्रकार से कोई प्रॉब्लम ना हो. जिसके बाद अब सलमान खान ने यह ब्यान दिया जिसको जानकार हर किसी को धक्का लगेगा.