किसी भी रिश्ते को तोड़ना आसान नहीं होता और जब कोई रिश्ता टूटता है तो दर्द ज्यादा होता है। अमृता सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब सैफ अली खान से उनकी शादी टूट गई थी। दोनों ने 2004 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था, क्या वजह थी ये तो वो दोनों ही बेहतर जानेंगे। हालांकि, तलाक के कुछ सालों बाद सैफ करीना कपूर से शादी करके घर बसा चुके थे, लेकिन दो बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद अमृता दूसरी शादी नहीं कर सकीं। उन्होंने अपना पूरा जीवन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पालन-पोषण में लगा दिया, हालांकि यह आसान नहीं था। इसमें उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृता को अपना घर चलाने में दिक्कत होने लगी थी. ऐसे में अमृता ने तलाक के बाद फिल्मों में वापसी की कोशिश की लेकिन यह असफल रही। शादी से पहले अमृता एक टॉप एक्ट्रेस थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्में नहीं कीं, जिससे उनका करियर लगभग खत्म हो गया। वापसी की कोशिश में जब उन्हें फिल्में नहीं मिलीं तो उन्होंने टेलीविजन का रुख किया।
अमृता ने एकता कपूर का सीरियल काव्यांजलि साइन किया जहां से उन्हें अच्छे पैसे मिलने लगे। इसी तरह छोटे-छोटे प्रोजेक्ट करके अपना घर चलाते थे ताकि उनका और उनके बच्चों का पेट भर सके। अमृता के लिए ये सब करना काफी मुश्किल था क्योंकि तब उनका बेटा इब्राहिम महज चार साल का था।
अमृता दोनों बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर चली जाती थी लेकिन ऐसा करना उसकी मजबूरी थी। अमृता को इस बात का मलाल भी था और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे अपने और अपने बच्चों के लिए काम करने की जरूरत थी क्योंकि कोई मेरा साथ नहीं देता। मुझे इस बात का अफ़सोस है कि चार साल के इब्राहिम को मुझसे उतनी तवज्जो नहीं मिली जितनी सारा को लेकिन घर चलाने के लिए कमाई भी जरूरी है।