रात में 11 बजे के बाद में दिल्ली की ये जगह हो जाती हैं और भी ज्यादा रंगीन ,विदेशी भी आते हैं मजा लेने ….
After 11 pm at night, these places of Delhi become even more colorful, even foreigners come to enjoy….

दिल्ली दिल वालों की मानी जाती है और यह जितनी खूबसूरत दिन में होती है उतनी ही खूबसूरत रात में होती है, अगर आप सोच रहे हैं कि दिल्ली बड़ी बड़ी बिल्डिंग, मॉल के लिए जानी जाती है तो आप गलत हैं क्योंकि दिल्ली एक ऐसा शहर है जो विदेश से कम नहीं है. दिल्ली रात में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हो जाती है क्योंकि इसकी चमचमाती लाइट का नजारा कुछ अलग ही होता है.
अगर आप रात के समय पर दिल्ली में घूम रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो सकता है क्योंकि रात में 10:00 बजे के बाद यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है, अगर आप दिल्ली घूमना चाहते हैं और यहां के रात का आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां पर जाने के बाद में आप विदेश के घूमना भूल जाओगे.
प्रिवी,कनॉट प्लेस
दिल्ली के केंद्र में स्थित प्रिवी कनॉट प्लेस के पास है यह सबसे अच्छी पार्टी स्थानों में से एक माना जाता है जहां पर आपको बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स देखने को मिलते हैं. यहां पर कई नाइटक्लब स्थित हैं इसके साथ ही यहां पर खाने पीने की कोई कमी नहीं है अगर आप लड़कियों की टोली के साथ जाते हैं तो यह सबसे बेस्ट स्थान है.
क्लब बीडब्ल्यू, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
अगर आपको संगीत का शौक है और दिल्ली में है तो आप एक बार क्लब बीडब्ल्यू जरूर घूमने जाएं, यहां का माहौल इतना खुशनुमा होता है कि आप सब कुछ भूल जाओगे, इस जगह पर दोस्तों के साथ जाने पर काफी ज्यादा अच्छा लगता है, यहां पर आपको दीवाना कर देने वाला म्यूजिक मिलेगा साथ ही आप बेहतरीन एंबिएंस वाले नाइट क्लब मैं जाकर खूब मस्ती भी कर सकते हैं.
इंडिया गेट
जैसा कि सभी जानते हैं कि इंडिया गेट दिल्ली का सबसे अच्छा स्मारक माना जाता है अगर आप इसकी खूबसूरती देखना चाहते हैं तो एक बार रात में जरूर जाए, हालांकि रात में 10:00 बजे के बाद यहां पर जाना बंद कर देती है. लेकिन आप अपने दोस्तों या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ में यहां के पास मैं जाकर हैंग आउट कर सकते हैं.
पंडारा रोड
अगर आप रात की दीवानी है तो आप एक बार पंडारा रोड पर अवश्य जाएं क्योंकि यहां पर यह रात में 1:00 बजे खुला रहता है वेज गुलाटिस बढ़िया बेस्ट वेजिटेरियन फूड के लिए यहां की पहचान है, इसके साथ ही आप यहां पर चीजों का भी आनंद ले सकते हैं.
राजिंदर दा ढाबा
अगर आप खाने पीने के शौकीन तो आप एक बार राजेंद्र का ढाबा मैं जरूर जाएं और यह रात देर रात तक खुला रहता है, यहां पर आपको सबसे ज्यादा टेस्टी गलौटी कबाब, दाल मखनी और मलाई चाप देखने को मिलेगा जिसका आप आनंद ले सकते हैं. यह ढाबा आधी रात तक खुला रहता है.
मूलचंद परांठे
जो लोग रात में घूमना पसंद करते हैं और पराठे के शौकीन हैं उनके लिए दिल्ली में मौजूद मूलचंद परांठे सबसे अच्छे पराठे माने जाते हैं, और इसकी खास बात यह है कि यह मूलचंद परांठे वाले रात के 11:00 बजे खुला रहता है. आपको बता दें कि यहां से वैरायटी पराठे घर के लिए भी पैक किए जाते हैं जो इसकी खास बात है.