अजब गजबबॉलीवुड

अजीबो गरीब फेशन के लिए मशहूर अभिनेत्री उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी ड्रेस से मचाया तहलका, तस्वीरें देख लोग के उड़े तोते…….

Actress Urfi Javed, who is famous for her strange fashion, once again created panic with her dress, seeing the pictures, parrots flew away.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

उर्फी जावेद आज के समय में यह नाम काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और हर किसी को यह भी अंदाजा बिल्कुल भी नहीं हो सकता कि आज ऊर्फी जावेद क्या पहन कर अपने घर से बाहर निकलने वाली हैं. क्योंकि अभी तक आप लोगों ने देखा ही होगा कि उर्फी जावेद रोजाना कुछ नया ही पहन कर निकल जाती है और उसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बातें होने लगती है.

अब इन दिनों तो उर्फी जावेद का एक और नया अवतार सामने आ रहा है जिसके चलते ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है वीडियो शेयर किया गया था और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी जावेद काफी स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दी और खास बात तो यह है कि उनकी जावेद दो बंदूकों पर बना हुआ है. बताया तो ऐसा जा रहा है कि डिंपल कपाड़िया की फिल्म सास बहू और फ्लैमिंगो से इंस्पायर होकर यह ड्रेस बनाई गई है.

वही इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया और इस बात की जानकारी भी दी गई कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली डिंपल कपाड़िया की सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो से उर्फी जावेद काफी प्रभावित हुईं और इसके लिए उन्होंने इस अतरंगी ड्रेस को पहना है. खुद उर्फी जावेद भी इस बात की जानकारी वीडियो में देती ही दिखाई दे और आलम तो यह आ गया है कि अब उनका यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया.

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button