अजब गजब

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने कहा दुनिया को अलविदा, इंडस्ट्री में छाया मातम…

Actor Arvind Trivedi, who played Ravana in Ramanand Sagar's 'Ramayana', said goodbye to the world, mourning in the industry.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 साल के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इस वजह से वह चल भी नहीं पा रहा था।

अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने फोन पर अपने चाचा अरविंद त्रिवेदी के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ”चाचा पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे. पिछले 3 साल से उनकी तबीयत थोड़ी खराब रहने लगी थी. ऐसे में , उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। एक महीने पहले वे एक बार फिर अस्पताल से घर लौटे थे। मंगलवार रात 9-9.30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कांदिवली स्थित अपने घर पर उनका निधन हो गया।”

कौस्तुभ त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके चाचा अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 8 बजे कांदिवली के दहनुकर वाडी श्मशान घाट में किया जाएगा.

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button