करीना कपूर के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, खुद पति सैफ अली के नही रुक रहे आखें से आंसू, चारो तरफ पसरा मातम…..
A mountain of sorrows broke over Kareena Kapoor, husband Saif Ali herself could not stop shedding tears, mourning spread all around.....

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहद जाने-माने कपल जब यह दोनों सितारे जब भी एक दूसरे के साथ नजर आते है तो यह सबका दिल जीत लेते हैं ! सोशल मीडिया पर भी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के चाहने वालों की काफी लंबी चौड़ी लिस्ट है ! बता दें कि सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो करने वालों की लाखों की संख्या है ! हाल ही में यह दोनों सितारे लंदन की सैर करते नजर आ रहे थे ! जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन्होंने तैयारी भी की थी !
तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने इस बेहतरीन जोड़ी की खूब तारीफ की ! विदेश में वेकेशन बना रहे हैं इस खूबसूरत जोड़ी पर ऐसा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा कि उन्हें सब कुछ छोड़ छाड़ कर भारत आना पड़ा ! बॉलीवुड से खबर आ रही है कि सैफ अली खान के इस करीबी व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया है ! इसकी खबर सैफ अली खान के पास पहुंचते ही उन्हें विदेश से वापस भारत आना पड़ा !
चलिए जानते हैं आखिर कौन थे यह करीबी
करीबी के खोने की खबर आ रही है उससे सैफ अली खान और करीना कपूर का बेहद ही प्यार और लगाव था ! जैसे यह दोनों को पता चला कि उनकी यह करीबी इस दुनिया में अब नहीं रहें ! दोनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रही ले रहे हैं ! सैफ अली खान भी अपनी पत्नी की ऐसी हालत देखकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं ! इनकी शोक में डूबी हुई खबरें सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि ऐसा कौन था जिसकी वजह से इनकी यह हालत हो गई !
जानकारी के लिए बता दें की वह महिला जिसने खोकर सैफ अली खान और करीना कपूर के हाल बेहाल हो गए हैं ! वह कोई और नहीं बल्कि पामेला चोपड़ा हैं ! उन्होंने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है ! दरअसल ये दोनों सितारे पामेला चोपड़ा के बेहद करीब थे !वहीं करीना कपूर इन्हें अपनी मां के बराबर का दर्जा देती थी ! दोनों का लगाओ बेहद ही ज्यादा था ! जिसकी वजह से अचानक से चले जाने की खबर सुनकर करीना कपूर के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ! बॉलीवुड से एक के बाद एक अति दुखद खबरों की वजह से हर कोई बेहद दुख नहीं है !