राखी सावंत पर फिर टूटा दुखों का पहाड़,राखी सावंत के भाई को लेकर आई बुरी खबर राखी का हुआ रो-रो कर बुरा हाल।
A mountain of sorrows broke again on Rakhi Sawant, Rakhi Sawant's brother brought bad news, Rakhi was in bad condition by crying.

विवादों की रानी राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर राखी का नाम चर्चा में है। हालाँकि कुछ दुर्लभ मामलों में यह उनके अपने कार्यों के कारण नहीं बल्कि उनके भाई राकेश सावंत के कारण होता है। चेक बाउंस मामले में राकेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि राकेश डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं। राकेश को ओशिवारा पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था और सोमवार 8 मई को अदालत में पेश किया गया था।
साल 2020 में एक कारोबारी ने राकेश सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। राखी सावंत के भाई को भी तीन साल पहले मामले में गिरफ्तार किया गया था।
चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, बशर्ते वह कारोबारी को पैसे लौटा दें। उन्हें धारा 138ए, कोर्ट केस नंबर 96/एसएस/2021 के तहत जमानती वारंट पर फिर से गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने उन्हें 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।