भारत के जाने माने बिजनेस और अरबपति आदमी मुकेश अंबानी की पहचान आज पूरे देश भर में है! अभी बीते ही दिनों मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी कि 19 जनवरी 2023 राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई थी! जिसके चलते बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज भी वहां मौजूद थे!

अनंत अंबानी की सगाई मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही की गई थी जिसमें एक बहुत बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था! इस सगाई में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज मौजूद थे जिसमें से सलमान खान,ऐश्वर्या राय, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, जानवी कपूर, जैसी कोई बड़ी बड़ी हस्ती शामिल थी!

अनंत अंबानी ने अपनी इस सगाई के फंक्शन के दौरान नीले कुर्ते की जैकेट पर आईकॉनिक कार्टियर पैंथर ब्रोच लगाया हुआ था! साथ में आपको यह बता दे अनंत का यह कोई मामूली वॉच नहीं था बल्कि बेहद ही खास और कीमती हीरो से जुड़ा हुआ था! इस खास कार्टियर पैंथर ब्रोच में एक बड़े आकार के पन्ना रत्न पर एक पैंथर को आराम से बैठा हुआ देखा गया है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepthi Sasidharan (@lampglow)

वही आपको यह भी बता दें इस महंगे ब्रोच में आप सभी लोगों को प्लेटीएम या फिर सोने से बने पैंथर के शरीर पर हीरे जड़े हुए दिख रहे होंगे! और आंखें नाशपाती के आकार के पन्ने से बनी है! अगर हम आपको इसकी कीमत बता दे तो इसकी अनुमानित कीमत करीब 1,13,51,087 से लेकर 1,32,26,085 रुपए के बीच में है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *