शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हा दुल्हन की हुई दर्दनाक मौत, दोनो परिवार के चिराग बुझे, जाने….
A few hours after the marriage, the painful death of the bride and groom, the lights of both the families were extinguished.

शादी का मतलब है सात जन्मों का साथ। यदि एक लड़का और एक लड़की की शादी हो जाती है, तो वे एक दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन नालंदा में एक शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया. हुआ यूं कि शादी की रस्में पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। बारात की विदाई भी विधिवत की गई। इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। दूल्हा-दुल्हन दोनों के घरों में मातम (Nalanda Accident News) छा गया।
नालंदा में ग्रैंड वेडिंग के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गया था. होने वाली दुल्हन ने अपने मन में ससुराल को लेकर कई ख्वाहिशें पाल रखी थीं। वहीं दूल्हा बने लड़के ने आगे की जिंदगी के बारे में काफी सोचा होगा. उनके सपने हकीकत बनने से पहले ही एक हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली।
यह भीषण हादसा गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हसनपुर गांव के पास दूल्हा-दुल्हन की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. जिसमें नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन की कार में टक्कर मार दी, जिससे भीषण हादसा हो गया.
दूल्हा-दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दूल्हा-दुल्हन के नाम पुष्पा कुमारी और श्याम कुमार थे. जानकारी के अनुसार नालंदा के सतुआ गांव निवासी कारू चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम कुमार के साथ तय हुई थी. श्याम महरावां गांव निवासी तुला चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र था।
घरवालों के मुताबिक घरवालों ने श्याम की शादी के लिए खास तैयारी की थी. बारात बड़ी धूमधाम से नालंदा आई थी। शादी में भी सब कुछ ठीक चला, लेकिन सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाले दूल्हा-दुल्हन कुछ घंटों के बाद ही इस दुनिया से चल बसे। जिसने भी उसके बारे में सुना वह दंग रह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैसे दुल्हा-दुल्हन की कार में हादसा हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन की कार को टक्कर मार दी। जिससे कार का गेट खुल गया और नवविवाहित जोड़ा बीच सड़क पर गिर गया। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे में श्याम का साला घायल हो गया। एक बच्चा भी घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।