
टीवी इंडस्ट्री के फेमस फैमिली शो अनुपमा इस समय रेटिंग पर टॉप पर है ! हाल ही में इस शो में आए बड़े ट्विस्ट की वजह से प्रशंसकों का दिल टूट गया है ! शो के नए ट्रैक को दर्शकों द्वारा काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है ! अब अनुपमा और अनुज के अलग होने के बाद फैंस एक और बड़े ट्विस्ट की उम्मीद लगा रहे हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि फेमस टेली शो ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है ! जिसके बाद इस कहानी एक नए मोड़ पर इसकी कहानी नए मोड़ पर पहुंच जाएगी !
अनुपमा सीरियल टेलीविजन इंडस्ट्री में राज कर रहा है ! काफी सालों से अनुपमा लगातार दर्शकों में मन पसंदीदा धारावाहिक बना हुआ है ! सीरियल में अनुपमा का रोल निभा रही रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभाती हैं और उनके पति अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना है ! हाल ही में इस शो में अनुज और अनुपमा का दिल तोड़ने वाला सीन दिखाया जा रहा है ! अभी इस शो की कहानी को इन दोनों के इर्द-गिर्द ही दिखाया गया था ! कि कैसे माया और बरखा एक दूसरे से हाथ मिला कर अनुपमा के खिलाफ अनुज को भड़का देती हैं ! उसे विश्वास हो जाता है कि अनुपमा अपने बच्चों के पास चली गई है ! वह उसके और छोटी अनु के बिना काफी खुश हैं !
छोटी अनु खोलेगी ये राज
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि अनुज पूरी तरह से नफरत से भर जाएगा और वह मानने लगेगा कि अनुपमा उसे उसे पसंद नहीं करती और ना ही उसे याद करती है ! इस ट्रैक के बाद शो के निर्देशक एक और ट्विस्ट देने के लिए तैयार हैं ! दर्शकों के लिए जल्दी एक और बड़ा ट्विस्ट शो में दिखाई देगा ! जो छोटी अन्नू करने वाली है ! बता दे कि छोटी अन्नू अनुपमा को लेकर बताती है कि उन्होंने कपाड़िया हाउस में रहने के लिए लड़ाई नहीं की सिर्फ रिक्वेस्ट की थी , इसलिए ऐसा हुआ ! यह सब अनुज के सामने माया और बरखा का असली चेहरा भी सामने लेकर आती है ! जिसके बाद और अनुज को काफी अफसोस होता है कि मैंने अनुपमा को इस समय क्यों छोड़ दिया !
शो अनुपमा लगेगा चार-पांच साल का लीप
शो के निर्देशक व डायरेक्टर के अनुसार कहा जा रहा है कि जल्द ही इस शो में चार-पांच साल का लीप देखने को मिलने वाला है ! इस दौरान छोटी अन्नू बड़ी हो जाएगी और वह अपने पिता अनुज के सामने इन सारी सच्चाईयों का खुलासा करेगी ! शो में दिखाया जाएगा कि किस तरह से अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है ! और डांस एकेडमी में काफी सफलता भी हासिल कर चुकी है ! वहीं अनुज के बारे में दिखाया जाएगा कि वह अनुपमा के बिना खुश , लेकिन फिर भी अधूरा सा लगता है !
अनुपमा सीरियल ने लगातार अपनी टॉप रेटिंग बरकरार रखी हुई है ! टीवी इंडस्ट्री के सीरियस में से सबसे टॉप रेट पर इस समय अनुपमा शो चल रहा है ! दर्शकों को अनुपमा की कहानी भी बेहद पसंद आती है ! जिसकी वजह से उनका उनकी दिलचस्पी इस शो में बनी हुई है ! हाल ही में शो में एक बड़ा लीप दिखाने जा रहे हैं ! इसके बाद कहा जा रहा है तो दर्शकों की दिलचस्पी इस शो को लेकर और भी ज्यादा बरकरार रहेगी ! अब देखना यह होगा कि आने वाले शो के इस बड़े ट्विस्ट को लेकर दशक इस तरह से प्रतिक्रिया दिखाते हैं !