इन दिनों देश के अंदर वक्फ बोर्ड की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी इसमें संशोधन करने के लिए संसद में बिल पेश किया वहां पर हंगामा हुआ और हंगामा मछली के बाद इसे जेसीपी के हवाले सौंप दिया गया. लेकिन अब वक्फ बोर्ड को लेकर एक सर्वेक्षण भी किया गया है जिसके अंदर एक बड़ा खुलासा भी हुआ है.
दरअसल जानकारी तो ऐसे मिल रहे हैं की लोकल सर्कल्स के सबसे बड़े सर्वेक्षण के अनुसार तो 91% भारतीय लोगों ने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन किया है केवल 8% ही ऐसे भारतीय हैं जो इसका विरोध भी करते हुए नजर आए हैं वहीं सर्वे रिपोर्ट जेपीसी के समक्ष भी प्रस्तुत कर दी जाएगी.
सोनाक्षी-जहीर ने शादी के 4 महीने के बाद दी गुड न्यूज़, जल्द बनेंगे माता-पिता…
मिल रही जानकारी के अनुसार यह सर्वेक्षण 388 जिलों के अंदर किया गया और इस सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार 91% भारतीय यही चाहते हैं कि वह वक्फ बोर्ड अनिवार्य रूप से वक्फ बोर्ड संपत्तियों को जिला कलेक्टरों के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
Waqf board bill to be pass.
This survey is totally fraud. Act it self is illegal, and against the country. Dismiss ASAP.
Waqfboard bill has to be passed.