कहते हैं कि प्यार और वासना को कितना भी छुपा लो, छुपाया नहीं जा सकता। ये वो चीजें हैं, जिनका पता आपकी हरकतों से अपने आप लग जाता है, लेकिन यूपी के गोरखपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसे मजबूरी का नाम दें या प्यार का नाम आप खुद नहीं समझ पाएंगे, लेकिन इस मामले को पढ़ने के बाद आपका सिर जरूर घूम जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही बहू की मांग भरकर उससे शादी कर ली है. हैरान करने वाली बात यह है कि बहू उम्र में 10-12 साल नहीं बल्कि 42 साल छोटी है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है.
एक 70 साल के बुजुर्ग ने मंदिर जाकर अपनी बहू को पत्नी बना लिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर 28 साल की बहू और 70 साल के ससुर की शादी की चौंकाने वाली फोटो भी वायरल हो रही है। हालांकि ज़ी राजस्थान इनकी पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार मामला गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र का है. छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव और उनकी बहू पूजा की शादी की फोटो इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है. कहा जा रहा है कि शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।
मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत है. 12 साल पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया था। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीसरे बेटे की भी मौत हो चुकी है। पूजा तीसरे बेटे की ही पत्नी हैं। कैलाश ने पूजा की शादी कहीं और करवा दी थी, लेकिन बहू को वहां रास नहीं आया। वह अपने नए ससुराल को छोड़कर अपने पुराने ससुराल आ गई।
कहा जा रहा है कि बहू के लौटने के बाद कैलाश का दिल पूजा पर आ गया। दोनों ने आपसी सहमति से समाज-रिश्तेदारों की परवाह किए बिना एक-दूसरे को गोद लेने का फैसला किया और मंदिर में शादी कर ली। सोशल मीडिया पर बहू की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें इस शादी के बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चला। आगे पूछताछ की जाएगी।