यह तो आप सभी लोग जानते ही हैं कि महंगाई का जमाना चल रहा है और इस महंगाई के जमाने में रोजमर्रा की चीजों में काफी महंगाई देखने को मिल रही है जिससे आम लोगों को बहुत परेशानियां हो रही है! अब चाहे इस रोजमर्रा की चीजों में आप घर का राशन का सामान ले लीजिए या फिर खाना बनाने वाली गैस सिलेंडर! लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जो लगभग 171.50 सस्ता हो गया है! इतना ही नहीं अब आपको स्पैम कॉल से भी छुटकारा मिल जाएगा! वही आर्टिकल में आपको 6 बड़े बदलाव के बारे में बताने वाले हैं जो 1 मई से लागू हो चुके हैं!
1 .सबसे पहले नंबर पर है कॉमर्शियल गैस…!
तो दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत लगभग ₹2028 चल रही थी जो अब घटकर 1856.50 हो गई है! जिससे आप लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं दिल्ली के अलावा कोलकाता में इस गैस के दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं! वही मुंबई की बात की जाए तो मुंबई में 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है! और चेन्नई में कॉमर्शियल गैस के दाम 2021.50 रुपए चल रहा है!
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की और से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस गैस सिलेंडर की कीमत मैं लगभग बयान वे रुपए की कटौती की गई थी हालांकि 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगभग 350.50 रुपए का इजाफा हुआ था!
2 .फालतू के मैसेज आने हुए बंद…!
यदि आप स्मार्टफोन चलाते हैं और आपके पास जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के सिम है और आपके पास फालतू के मैसेज या फिर कॉल आते हैं तो इन नेटवर्क ने अब एक ऐसा सिस्टम लागू कर लिया है! जिसके द्वारा आपको कभी भी फालतू के कॉल और मैसेज नहीं आएंगे क्योंकि हम इस सिस्टम के द्वारा इन सभी फालतू के एसएमएस कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं!
3. टाटा के वाहन खरीदना महंगा है…….!
Tata Motors ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। 2023 में यह दूसरी बार है जब टाटा ने कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले जनवरी में इनपुट कॉस्ट बढ़ने से कीमत में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी!
4. एटीएम ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव….!
पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके मुताबिक, अगर एटीएम से पैसे निकालते वक्त आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो 10 रुपये का चार्ज देना होगा।
5. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए केवाईसी जरूरी है……!
सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करें, जिसका केवाईसी पूरा हो. यानी अब निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट के जरिए ही निवेश कर सकते हैं। केवाईसी के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की जानकारी देनी होगी। केवाईसी के लिए डिटेल्स के साथ एक फॉर्म भरना होता है।
6. SBI क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव….!
वही आपको यह भी बता दें कि एसबीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसमें अब सभी कैटेगरी को मिलाकर 1 महीने बिलिंग साइकिल में अधिकतम ₹5000 का कैशबैक मिलेगा हालांकि इससे पहले जब शॉपिंग कैटेगरी चल रही थी तो उस समय अधिकतम ₹10000 का कैशबैक मिला करता था! वही इसके अलावा भी कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेग!